• Breaking News

    Sunday, 2 October 2016

    'देशभक्ति घंटा है, शिवसैनिक गुंडे है गुंडे- करण जौहर

     'देशभक्ति घंटा है, शिवसैनिक गुंडे है गुंडे- करण जौहर

    नई दिल्ली।  फिल्म डायरेक्टर करण जौहर इन दिनों काफी गुस्से में भी हैं तो काफी निराश भी हैं। करण की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' रिलीज होने को तैयार है लेकिन महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) और शिवसेना के कार्यकर्ताओं के द्वारा पाकिस्तानी कलाकारों का मुद्दा उठने कारण उनकी फिल्म फंस गई है। 

    अब करण को लग रहा है कि इनके शिवसैनिक अगर पीछे पड़ गए तो उनकी फिल्म के बारह बज जाएंगे। पिछली बार 'माई नेम इज खान' की रिलीज़ के समय भी यही हुआ था। वैसे वे खुश भी हैं कि सही समय पर कंट्रोवर्सी खड़ी की गई है और फिल्म की फ्री पब्लिसिटी हो रही है। मार्केटिंग का पूरा खर्चा बच गया है उनका।

    No comments:

    Post a Comment